कोरोना वायरस से सावधानिय

1. संक्रमण से बचने के लिए 20 सेकंड तक अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोएं।

2. खांसते या छींकते वक्त अपनी नाक और मुंह को टिश्यू ढकें। टिश्यू नहीं है तो खांसते या छींकते समय मुंह व नाक के आगे बाजू कर लें। मुंह पर मास्क लगाएं।
3.खांसने या छींकने वाले व्यक्ति से कम से कम एक मीटर दूर रहें।
4.मास्क को बाहर की तरफ से छूने से बचें। साथ ही मास्क लगाने के बाद अपने हाथ सही से धो लें।
5.- ज्यादा समय तक एक ही मास्क पहनने से उसके अंदर बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं। मास्क को एक दिन से अधिक ना पहनें। उतारने के बाद मास्क को नष्ट कर दें।

No comments:

Post a Comment

Pages